जारी हुआ कक्षा 9वी और 11वीं का रिजल्ट : class 9th 11th result 2025 Mp Board 📌📌📌

Class 9th-11th Result Date 2025:-

देखा जाए तो कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि यहां पर बोर्ड की तरफ से Class 9th-11th Result 2025 Mp Board बहुत जल्द जारी होने वाला है | अब आप मात्र कुछ स्टेप्स के माध्यम से बड़े आसानी से अपना जो रिजल्ट है, वह सीधा लिंक 🔗 माध्यम से बड़े आसानी से चेक कर पाएंगे | रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ नहीं करना होगा, आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और रिजल्ट की लिंक आपको इसी आर्टिकल में प्रदर्शित होगी तो उसे लिंक पर जैसी आप क्लिक करेंगे तो आप अपनी जानकारी देते ही आपका जो रिजल्ट है वह आपको प्रदर्शित होने लग जाएगा |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Class 9th-11th Result 2025 कैसे चेक करें ?

एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षा 3 फरवरी से लेकर 22 फरवरी के बीच ली गई थी | देखा जाए जब तक मूल्यांकन का कार्य पूर्ण नहीं होगा, तब तक आपका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा | तो मूल्यांकन का जो कार्य है वह अंतिम चरण में है या फिर हम दूसरे शब्दों में कहे तो पिया पूर्ण कर लिया गया है | तो जिस भी दिन आपका रिजल्ट जारी किया जाएगा तो उसके एक दिन पहले विद्यार्थियों को सूचित कर बता दिया जाएगा | तो आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके बड़े आसानी से कक्षा नवी और ग्यारहवीं का रिजल्ट class 9th 11th result 2025 Mp Board  चेक कर पाएंगे 📌📌📌📌

  1. Result check karne ke liye sabse pahle aapko kuchh nahin karna hoga vimarsh portal ki official website per jana hoga. जैसे ही आप विमर्श पोर्टल गूगल पर लिखकर सर्च करेंगे तो गूगल के सबसे पहले ही नंबर पर आपको vimarshportal.mp.gov.in  पर क्लिक करना है |
  2. तो जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो वेबसाइट का होम पेज नजर आएगा | जिस पर आपको कक्षा 9वी और 11वीं के रिजल्ट class 9th 11th result 2025 Mp Board  की लिंक प्रदर्शित होगी | तो उस लिंक पर क्लिक करते ही आप बड़े आसानी से आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे |
  3. जिसमें आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा, अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा, अपना विद्यालय सेलेक्ट करना होगा और इसी के साथ-साथ अपनी कक्षा सेलेक्ट करना होगी | इसके बाद सो वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका कक्षा नवी और ग्यारहवीं का जो रिजल्ट है वह आपका सामने होगा |
  4. यह रिजल्ट आपका लिस्ट के रूप में जारी किया जाएगा | लिस्ट में आपका नाम के बगल में आपका रोल नंबर लिखा होगा, ठीक इसी के साथ-साथ आपका टोटल नंबर प्रदर्शित होंगे और नंबर के बगल में आपका पास फेल का नतीजा प्रदर्शित रहेगा |
  5. वैसे तो कक्षा नवी और ग्यारहवीं का जो रिजल्ट class 9th 11th result 2025 Mp Board  है वह आपके विद्यालय से ही मिलेगा, यह मार्कशीट के रूप में आपको दिया जाएगा जिसमें आपका प्रत्येक विषय के नंबर के साथ आपके प्रोजेक्ट के अंक भी प्रदर्शित होंगे |

Class 9th 11th Link 2025 Mp Board:-

यदि आप भी कक्षा नवी और ग्यारहवीं का जो रिजल्ट है वह अपने मोबाइल की सहायता से चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा, आपको आर्टिकल के सबसे नीचे रिजल्ट का लिंक प्रदर्शित होगा | तो जैसे ही आप class 9th 11th result 2025 Mp Board पर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करना होगी और शो के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा | ऐसा करने से आपका जो रिजल्ट का लिस्ट होगा वह आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे |

रिजल्ट का लिंक नीचे प्रदर्शित है 📌📌📌📌

📌Click Here📌

Share With Friends....
Scroll to Top
× 👉👉
mp board class 12th result direct link Mp Board 10th 12th Result Direct Link 2025