Free Join Now

महाकुंभ का कांटा बाबा : अब है बहुत खुश

महाकुंभ का कांटा बाबा : अब है बहुत खुश

प्रयागराज : देखा जाए तो प्रयागराज महाकुंभ मेले में कांटा बाबा को यूट्यूब वालों ने परेशान करके रख लिया है | बीते कुछ दिनों से काटा बाबा अभी चर्चा का महाकुंभ में विषय बन चुका है | फिलहाल इन दोनों देखा जाए तो जो कांटा बाबा है वह कांटे पर तपस्या करके अपना पेट पाल रहा है | और वहां कांटे के झुंड को इकट्ठा करके उसे पर लेट कर डमरू बजाके दर्शकों के बीच में आकर्षण का एक विषय बन चुका है | जो भी श्रद्धालु उन्हें देखते हैं तो वह अपनी इच्छा से जो कुछ लोगों के पास धन वगैरा और चढ़ने के लिए प्रसाद वगैरह होता है वहां उनके स्थान पर रख देते हैं | वह उन्हें आशीर्वाद देकर विदा कर देते हैं | इसी बीच देखा जाए तो सोशल मीडिया पर युटयुबर्स भी काफी मात्रा में उसे बाबा के पास पहुंच रहे हैं और उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं देखा जाए तो उन्हें मुख्य रूप से वह सवाल जवाब करके परेशान कर रहे हैं | इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक महिला यूट्यूब उनसे बातचीत करने लगी |

kanta baba
kanta baba

और बाबा से सवाल जवाब करने लगे, बात सवाल जवाब तक तो ठीक थी परंतु देखा जाए तो वह हद से ज्यादा बाबा को परेशान करने लगी इसी के साथ-साथ बाबा पर कई आरोप लगने लगी आरोपी को देखते हुए वह बाबा से कहने लगी थी कि आप ढोंग कर रहे हैं | यह सभी कांटों का झुंड लगाकर आप जनता के पैसे लूट रहे हैं | बाबा तुझे यह नहीं पता कि यह पैसा कैसे आता है | इसी के साथ-साथ बाबा से वह कहने लगी कि जितना भी सारा पैसा है अलावा मुझे दे दो | मैं ऐसे नोट में बदलकर दूंगी| इसी बीच कई सारी जनता भी बाबा को देखते रही परंतु जनता ने भी कुछ नहीं किया वह सब उसी महिला यूट्यूब पर के साथ से ही बोल रहे थे | तो यह देखते हुए बाबा प्रयागराज से अपने घर की ओर चले गए |  परंतु जब यह वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला तो यह वायरल हो गया | वायरल इतना ज्यादा हो गया कि तमाम हिंदू कट्टरपंथी लोगों के पास तक पहुंच गया | तो लोगों ने इसे देखते हुए संत महात्माओं के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए बाबा को सही साबित करते हुए और महिला को गलत बताते हुए उस महिला यूट्यूब के प्रति नकारात्मक वीडियो बनाना शुरू कर दिया | जिससे उस महिला यूट्यूब पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए | तो देखा जाए तो कई सारे लोग भी अब बाबा के तरफ हो चुके हैं | और उसे महिला यूट्यूब को गलत गलत बोल रहे हैं | बहुत सारे लोग तो उसे गाली भी दे रहे हैं | परंतु ई देखा जाए तो उसे महिला यूट्यूब पर के बारे में कुछ भी जानकारी सामने अभी नहीं आई है | ना ही उसकी इंस्टाग्राम आईडी पता लग पाई है | यहां तक की या बात भी लोग कह रहे हैं कि अगर कोई उस महिला यूट्यूबर  की इंस्टाग्राम आईडी बताता है तो उसको हजारों रुपए का इनाम दिया जाएगा | परंतु इसके बावजूद भी कुछ अभी उस महिला यूट्यूब के बारे में पता नहीं लग पाया है |

कांटा बाबा की महिला द्वारा परेशान करते हुए वायरल वीडियो देखें

कांटा बाबा आए पुनः अपने स्थान पर:-

जनता द्वारा महिला यूट्यूब के प्रति नकारात्मक वीडियो बनाने के बाद और बाबा को न्याय दिलाने को ध्यान में रखते दोबारा से बाबा को इस स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है | खुशी की बात तो यह है ही बाबा दोबारा से उस स्थान पर आ चुके हैं | और दोबारा से कांटों पर लेट कर तपस्या कर रहे हैं | इसके साथ-साथ डमरू बजाकर का जनता को आकर्षित कर रहे हैं | आने वाले समय में देखना अब बस यही है कि उस महिला यूट्यूब पर को सख्त से सख्त सजा मिलती है या फिर नहीं | जनता द्वारा बाबा से पूछा जा रहा है कि क्या तुम उसे महिला यूट्यूब को माफ करोगे या फिर नहीं | तो बाबा ने जवाब के तौर पर जनता से कहा कि हां मैं उसको एक बार माफ कर दूंगा |

महाकुंभ देखा जाए तो महायोगियों का एक बहुत बड़ा स्थान माना जाता है | इसी के अंतर्गत देखा जाए तो यहां पर संतो के प्रति आस्था का भाव और उनके मान सम्मान का ध्यान रखा जाता है | अगर कोई बाहर का व्यक्ति उन संत को परेशान या फिर उनके चरित्र पर सवाल उठता है तो उसे पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान संविधान में लागू किया गया है | तो अगर कोई भी व्यक्ति महाकुंभ जाता है तो यह बात दिमाग में अवश्य बैठ कर जाएं कि अगर वह नया साधु या फिर किसी को संत को देखते हैं तो उसे दान दक्षिणा देकर विदा कर दें | अन्यथा उन्हें देखकर सीधा अपने स्थान पर चलते रहे | उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान ना करें | वरना प्रशासन उस व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी कर सकता है |

 

Share With Friends....

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top