Class 9th 11th Result Date 2025 Mp Board : बोर्ड ने जारी की रिजल्ट की तिथि.

Class 9th 11th Result Updates 2025 :-

बोर्ड की तरफ से 17 लाख विद्यार्थियों का अब इंतजार समाप्त होने वाला है क्योंकि कक्षा नवी और ग्यारहवीं का एक साथ यहां पर रिजल्ट जो है वह एमपी बोर्ड अब कभी भी यहां पर जारी कर सकता है | या फिर दूसरे शब्दों में कहे तो रिजल्ट आपका घोषित हो ही चुका है | क्योंकि यहां पर संपूर्ण मूल्यांकन का जो कार्य है वह पूर्ण कर लिया गया है | इसी के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों के नंबर ऑनलाइन रूप से कंप्यूटर पर चढ़ा दिए गए हैं | यह नंबर आपके लिस्ट के रूप में तैयार किए गए हैं | तो जैसे ही आपका रिजल्ट जारी होता है तो आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी डालते ही जो रिजल्ट है वह आपका आपके जिले के अनुसार और आपके ब्लॉक के अनुसार और विद्यालय के अनुसार आपका जो लिस्ट होगा वह आप डाउनलोड कर पाएंगे | तो जब भी आपका रिजल्ट जारी किया जाता है, तो आपको हमारे इस वेबसाइट boardbale.com को Allow के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए, ठीक आपको फॉलो कर लेना है | जिससे जब भी आपका रिजल्ट आता है तो आप तक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा इसके बाद आप क्या करेंगे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक बार में ही आप अपने मोबाइल की मदद से बड़े आसानी से बिना किसी सर्वर प्रॉब्लम के बिना किसी  परेशानी के बड़े आसानी से रिजल्ट चेक कर पाएंगे |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

class 9th 11th result date 2025 mp board, class 9th result date 2025 mp board, class 10th result date 2025 mp board, 11th ka result kaise nikale 2025, 9th ka result kaise nikale 2025, class 9th result link 2025, class 11th result link 2025

तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रिजल्ट की तिथि के साथ-साथ रिजल्ट चेक करने का जो डायरेक्ट लिंक है वह उपलब्ध कराने वाले हैं जिससे आप बड़े आसानी से उसे लिंक पर क्लिक करते ही बिना किसी सरवर प्रॉब्लम के डायरेक्टर एक बार में जानकारी सबमिट करते हुए अपना रिजल्ट बड़े आसानी से देख पाएंगे | परंतु इसके लिए आपको शुरू से लेकर आखिर तक आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान पूर्वक बिल्कुल ईमानदारी से पढ़ना होगा | यदि आप ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को नहीं पढ़ेंगे तो आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी | इसके बाद आप रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे | और संपूर्ण जानकारी ठीक तरह से पता नहीं पढ़ पाएगी |

Class 9th 11th Result Overview 2025:-

Board Name-Mp Board
Exam Date 3 Feb to 22 Feb
Type of Exam –Offline (Pen-Paper Mode)
Number Of Students- Approx 17 Lakh Students
Paper Timing –2:00 PM To 5:00 PM
Official Web-https://vimarsh.mp.gov.in/
Result Date –28 April (Not Fix)

किन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा कक्षा 9वी और 11वीं का रिजल्ट?

आप भी अगर अपनी मोबाइल की सहायता से कक्षा नवी और ग्यारहवीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो बोर्ड की तरफ से ऑफिशल वेबसाइट जारी की गई है यदि आने वाले समय में सरल प्रॉब्लम की समस्या विद्यार्थियों को देखने मिलती है तो वह एक वेबसाइट पर ही नहीं अन्य वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट बड़े आसानी से चेक कर पाएंगे यदि एक वेबसाइट पर उनका रिजल्ट हमको नहीं दिख रहा है तो वह अन्य वेबसाइट पर जा सकते हैं अगर उसे वेबसाइट पर भी नहीं उनका रिजल्ट दिख रहा है तो वह एक और अन्य वेबसाइट पर जा सकते हैं उसे सभी की सभी जितनी भी वेबसाइट है वह नीचे आपको प्रदर्शित होती हुई नजर आएगी तो आप जैसे ही जब भी रिजल्ट जारी किया जाएगा तो आप इन वेबसाइट के माध्यम से बड़ी आसानी से रिजल्ट चेक कर पाएंगे वेबसाइट की लिंक नीचे प्रदर्शित है:-

  1. vimarsh.mp.gov.in
  2. Educationportal.mp.gov.in
  3. Sarkariresult.com
  4. BoardBale.com

Class 9th 11th Result Date 2025 Mp Board :-

विद्यार्थियों का सबसे बड़ा सवाल है कि कक्षा 9वी और 11ग्वीं का जो रिजल्ट है वह किस दिन जारी किया जाएगा तो बता दे की 22 तारीख के बाद से एमपी बोर्ड अब कभी भी आपका जो रिजल्ट है वह यहां पर जारी कर दे एकदम से | क्योंकि यहां पर संपूर्ण मूल्यांकन का जितना भी कार्य था वह पूर्ण कर लिया गया है | इसी के साथ-साथ मूल्यांकन का कार्य तो पूर्ण हो चुका है और नंबरों को कंप्यूटर पर ऑनलाइन रूप से भी यहां पर फीड कर दिया गया है | अब बोर्ड की तरफ से आदेश मिलते ही यहां पर रिजल्ट जारी कभी भी यहां पर हो सकता है | सूत्रों की माने और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह रिजल्ट आपका दोपहर के वक्त कभी भी जारी हो सकता है | जब भी रिजल्ट जारी किया जाएगा तो उसमें विद्यार्थी के प्रत्येक विषय के नंबर अंकित नहीं रहेंगे बस केवल और केवल विद्यार्थी क्या लिस्ट जो हुआ वह जारी किया जाएगा स्कूल के अनुसार और उसके जिला और ब्लॉक के अनुसार उसमें आपको अपना रोल नंबर देखना होगा, इसी के साथ-साथ रोल नंबर के बगल में ही आपका नाम लिखा होगा तो नाम के बगल में ही आपका टोटल नंबर प्रदर्शित रहेगा | और फिर इसके बाद पास फेल का नतीजा प्रदर्शित रहेगा | 5 से 6 दिन के बाद आपको विद्यालय से आपकी अंकसूची मिल जाएगी | जिसमें आपके समस्त विषय के अनुसार अंक प्रदर्शित रहेंगे |

कक्षा 9वी और 11th का रिजल्ट कैसे चेक करें ?

जो भी विद्यार्थी अपने मोबाइल की मदद से कक्षा 9वी और 11वीं का रिजल्ट चेक check करना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना होगा, दिए गए स्टेप को जैसे ही आप अपने मोबाइल की मदद से जैसा बताया गया है वैसा चेक करने लगेंगे तो आप बड़े आसानी से कुछ स्टेप्स के माध्यम से रिजल्ट चेक कर पाएंगे :-

  1. इसके लिए कुछ नहीं आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर दूसरे शब्दों में कहे तो गूगल पर आपको vimarsh.mp.gov.in यह आपको गूगल पर सर्च करना होगा | इसके बाद आप जैसे ही या लिखकर गूगल पर सर्च करेंगे तो पहले ही नंबर पर आपको वेबसाइट दिखने लग जाएगी |
  2. अगले स्टेप में आपको जैसे ही आप विमर्श पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे तो वहां पर आपको कक्षा नवी और 11वीं की रिजल्ट का लिंक प्रदर्शित होता हुआ नजर आएगा |
  3. उसे लिंक पर आपका “Class 9th 11th Result Check 2025” लिखा होगा | तो जैसी आप उसे लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ जानकारी वहां पर अपनी देना होगी |
  4. अगले स्टेप में आपको जानकारी के रूप में अपना ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा जिला सेलेक्ट करना होगा और विद्यालय का नाम सेलेक्ट करना होगा, इसके बाद फिर आपको अपना विद्यालय भी वहां पर सेलेक्ट कर लेना होगा और कक्षा सेलेक्ट करना होगी | इतना सब सबमिट करने के बाद आपको Show वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा |
  5. जैसे ही आप सो वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपकी आपके जिले के अनुसार आपके उसे विद्यालय की लिस्ट जारी होती हुई आपको दिखेगी बाद में आप उसे लिस्ट को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं |
  6. उसे लिस्ट में आपका सिर्फ और सिर्फ रोल नंबर लिखा मिलेगा और आपका नाम लिखा मिलेगा और कुल अंक आपके सभी विषय के वहां पर लिखे होंगे और पास फेल का जो नतीजा है वह आपका लिखा होगा | संपूर्ण रूप से जो मार्कशीट है प्रत्येक विषय के जिसमें अंक अंकित है वह आपको बाद में आपके विद्यालय से मिल जाएगी |

सीधा एक क्लिक में रिजल्ट Check करें:-

जिस भी विद्यार्थी को अपना रिजल्ट चेक करने में प्रॉब्लम आ रही है तो वह विद्यार्थी अपने मोबाइल की मदद से रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहा है या फिर उसे सरवर प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है | तो कुछ नहीं इसके लिए विद्यार्थी को नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा तो जैसे ही वह विद्यार्थी प्रदर्शित डायरेक्ट लिंक पर जैसे ही क्लिक करेगा तो एक बार में ही बड़े आसानी से अपना जो रिजल्ट है वह चेक कर पाएगा | रिजल्ट का लिंक नीचे आपका प्रदर्शित है:-

Click Here….

Share With Friends....
Scroll to Top
× 👉👉