Mp Board Class 9th & 11th Result 2025 : रिजल्ट की तारीख आई सामने

Class 9th & 11th Result Date 2025:-

मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से कक्षा नवी और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर जो इंतजार है वह अब समाप्त होने वाला है और विद्यार्थी पूर्ण रूप से चिंता मुक्त होने वाले हैं | क्योंकि अब किसी भी दिन Mp Board Class 9th & 11th Result 2025 जारी किया जा सकता है | साथ ही साथ विद्यार्थियों को बता दे की रिजल्ट की तिथि को लेकर बहुत बड़ी सूचना मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से पता चली है कि एमपी बोर्ड अब अपना वार्षिक परीक्षा का परिणाम चार या 5 अप्रैल के दिन यहां पर जारी कर सकता है | यह रिजल्ट आपका सुबह 10:00 बजे के बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है | तो विद्यार्थी जिस भी दिन रिजल्ट जारी होगा तो वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
class 9th 11th result link 2025

इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों को बता दे कि यह रिजल्ट जो आपका होगा, वह आपके स्कूल और जिले की लिस्ट के अनुसार ही जारी किया जाएगा | तो विद्यार्थी जब भी अपना रिजल्ट चेक करेंगे तो विद्यार्थियों को जानकारी के रूप में अपना जिला, स्कूल का नाम, ब्लॉक और कक्षा सेलेक्ट करना होगी फिर इसके बाद विद्यार्थियों को जो कैप्चा दिया होगा उसको टोटल करके नीचे प्रदर्शित Show वाले ऑप्शन पर जैसी आप क्लिक करते हैं तो आपके विद्यालय का Mp Board Class 9th & 11th Result 2025 लिस्ट के रूप में प्रदर्शित होता हुआ नजर आएगा | इसके बाद आप उसे लिस्ट में अपने रोल नंबर को देखेंगे और ठीक रोल नंबर के बाद आपका नाम लिखा होगा, इसके बाद आपके टोटल नंबर प्रदर्शित होंगे ठीक इसके बाद आपका विषय प्रदर्शित होगा | जो भी विषय कक्षा 11वीं में आपने लिया है |

तो ऑनलाइन मोड में जब भी आप रिजल्ट चेक करेंगे तो वह आपको लिस्ट के रूप में जारी होगा जिसमें आपको यह पता लग जाएगा कि आप पास है या फिर फेल और आपका टोटल नंबर पता पड़ जाएंगे परंतु बात करें हर एक विषय में कितने नंबर आपको मिले हैं तो आपके विद्यालय से जैसे ही नया सत्र चालू होगा तो आपके विद्यालय में बुलाकर अंक सूची दे दी जाएगी जिसमें आपकी हर एक विषय के नंबर प्रदर्शित होंगे | यह रिजल्ट आपका जैसे ही ऑनलाइन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा उसके कुछ दिन बाद विद्यालय में ही आपको दे दिया जाएगा |

Class 9th & 11th Result Overview 2025:-

Class 9th & 11th Total Students:-Approx 17 Lakhs+
Result Official Website:-Vimarsh.mp.gov.in
Result Date:-5 April (May be)
Passing Marks In Paper:-26
Paper Marks:-80

Class 9th & 11th Result 2025 कैसे देखें ?

अगर आप भी कक्षा नवी और 11वीं का रिजल्ट अपने मोबाइल की मदद से सीधा एक बार में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा और जो स्टेप में बताया गया है उसके आखिर में आपको अपना जिला. ब्लॉक, विद्यालय का नाम, कैप्चा आदि जानकारी आपको दिए गए खाली स्थान में देना होगी | इसके बाद आपको सो वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका जो रिजल्ट है वह आपको लिस्ट के रूप में दिख जाएगा फिर आप बड़े आसानी से उसमें अपना रोल नंबर देखकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे नीचे कुछ स्टेप दिए उनको फॉलो करके आप रिजल्ट बड़े आसानी से देख सकते हैं :-

  1. जो भी विद्यार्थी अपना रिजल्ट मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले गूगल पर आ जाना होगा गूगल पर विमर्श पोर्टल लिखकर सर्च कर देना होगा | जैसे ही आप विमर्श पोर्टल लिखकर गूगल पर सर्च करेंगे तो गूगल के सबसे पहले ही नंबर पर आपको आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in विमर्श पोर्टल की गूगल का सबसे पहले ही नंबर पर दिख जाएगी |
  2. जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपको इस वेबसाइट का होम पेज नजर आएगा | जिसमें आपको कक्षा नवी और ग्यारहवीं के 2025 के रिजल्ट की लिंक दिखाई देगी | जैसे ही आप Mp Board Class 9th & 11th Result 2025 की लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपका फिर रिजल्ट का डैशबोर्ड होगा ऑफिशल वेबसाइट का वह ओपन होता हुआ दिख जाएगा |
  3. अब इस रिजल्ट वाले डैशबोर्ड में आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना होगा, फिर आपको अपना विद्यालय सेलेक्ट करना होगा, विद्यालय के बाद आपको ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा, ब्लॉक के बाद आप को प्रदर्शित अन्य जानकारी भी आपको भरना होगी अंत में कैप्चा देने के बाद सो वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा |
  4. जैसे ही आप सो वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज ओपन होता हुआ नजर आएगा जिसमें एक पीडीएफ नजर आएगा यह पीडीएफ आपके विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का कक्षा नवी और 11वीं वालों का रहेगा | इसमें विद्यार्थी अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर के आधार पर देख पाएंगे रोल नंबर जो आपका होगा ठीक उसके बगल में ही आपका नाम लिखा रहेगा और आपके टोटल नंबर प्रदर्शित रहेंगे ठीक इसी के साथ-सा द अगर आप पास होंगे तो उसके बगल में उत्तीर्ण लिख दिया जाएगा अन्यथा अगर आप फेल होंगे तो उसके बगल में अनुत्तीर्णेन लिख दिया जाएगा इसके बाद फिर आप जिस सब्जेक्ट से है वह सब्जेक्ट आपका लिखा रहेगा |
  5. समस्त विद्यार्थियों को बता दे कि यह जो रिजल्ट है इसमें आपका टोटल नंबर आपको पता पड़ जाएंगे और आपका पास फेल का जो नतीजा है वह पता पड़ेगा आप परंतु प्रत्येक विषय के जो नंबर है वह आपके स्कूल के नए सत्र में जब विद्यालय से मार्कशीट मिलेगी तो उसमें वह आपको दिखाई देंगे |

यदि आप भी अपने मोबाइल में कक्षा नवी और ग्यारहवीं का जारी परीक्षा परिणाम सीधा एक क्लिक की मदद से बिना किसी स्टेप को फॉलो करके बिना किसी सरवर प्रॉब्लम के सीधा एक बार में देखना चाहते हैं तो इसके लिए सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि यहां पर इस आर्टिकल के सबसे आखिर में हम आपको Mp Board Class 9th & 11th Result 2025 की डायरेक्ट लिंक बताने जा रहे हैं जी लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधा एक बार में अपने स्कूल की रिजल्ट की लिस्ट बड़े आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे तो इसके लिए विद्यार्थियों कुछ नहीं करना होगा आर्टिकल के सबसे नीचे जो आपको लिंक दिखाई दे रहा है उसे पर क्लिक करना है तो जैसी आप उसे पर क्लिक करते हैं तो आप सीधा रिजल्ट वाले डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे फिर आपको जो भी जानकारी वहां पर भरने करने को बोले तो उसको आप भर दीजिए | और ठीक से वाले ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपकी रिजल्ट की लिस्ट आपके मोबाइल में सीधा एक बार में डाउनलोड हो जाएगी |

अपना ब्लॉक सेलेक्ट करें :- _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
अपने जिले का नाम डालें:- _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
अपने विद्यालय का नाम डालें:- _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
अपनी कक्षा का स्टार डालें:- _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
दिए गए कैप्चा को भरे :- 24+54= _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _ _
Share With Friends....
Scroll to Top
× 👉👉