Free Join Now

Top Features of the Honda Elevate Black Edition : कितनी कीमत है भारत में ?

Honda Black Car Details:-

जाने कार के फीचर : अगर आपका भी आरामदायक फॉर व्हीलर लेने का विचार है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है | क्योकि हौंडा ने हाल ही में अपनी एक नया फोर व्हीलर लांच कर दिया है | देखा जाये तो हौंडा की SUV Elevate कार के दो नए मॉडल जारी कर दिए गए हैं। जिसमें देखा जाए तो एक ब्लैक कलर का है ,और दूसरा सिग्नेचर ब्लैक कलर का है |

Honda Elevate

इसके अलावा इसमें अन्य कलर भी लॉन्च किए गए | परंतु इसमें देखा जाए, तो जो लाल कलर है वह बहुत ही ज्यादा आकर्षक है | देखा जाए तो  Red Clour की Honda Elevate के बेस मॉडल की कीमत कीमत 11 लाख 73000 से  16 लाख 67000 तक जाती है | और जो हाल ही में लॉन्च हुईं ब्लैक एडिशन की कार की कीमत लगभग 15.51 लाख रुपए रखी गई है | जो कि इसका एक्स शोरूम प्राइस बताया जा रहा है | देखा जाए तो आंकड़ों के मुताबिक Honda Elevate देखा जाए तो लुक वॉइस पूरी तरह से अंदर और बाहर से ब्लैक कलर पर ध्यान दिया गया है | देखा जाए तो यह ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों पर ही आधारित है | इसकी बुकिंग आज से ही बहुत जल्द शुरू हो गई है | Honda Elevate Black Editions के CVT मॉडल की डिलीवरी जनवरी से शुरू हो चुकी है जबकि Manual कि delevary फरवरी से शुरू हो चुकी है |

Look Of Honda Elevate Black Model:-

होंडा अविलेट ने दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए हैं जिसमें देखा जाए तो पहले ब्लैक और दूसरा है सिग्नेचर ब्लैक दोनों ही नए क्रिस्टल ब्लैक पर एक्सटीरियर कलर में लॉन्च किए गए हैं | देखा जाए तो यह बहुत ही आकर्षक लगते हैं | जैसा कि पहले ही बता दिया है कि कर जो है वह पूरी तरह से ऑटोमेटिक और इसी के साथ-साथ मैन्युअल तरह से डिजाइन की गई है | देखा जाए तो car में एलॉय व्हील और नट और  tel गेट पर ब्लैक एडिशन बेच दिया गया है | जिसके अंदर देखा जाए तो ऊपरी ग्रिल पर क्रोम गार्निश सिल्वर फिनिश्ड सिल्वर रूप रेल और दरवाजों पर देखा जाए तो सिल्वर गार्निश को उसी हिसाब में रखा गया है | इसमें ब्लैक लेदर सीट अप हॉर्स के साथ पूरी तरह से ब्लैक केबिन रखा गया है | इसी के साथ-साथ देखा जाए तो दरवाजे के पेड़ पर आर्मी रेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के पास में ही ब्लैक एक्सेंट दिया गया है | इसी के साथ-साथ देखा जाए तो इसके दरवाजा पर ब्लैक गार्निश और ऊपर के हिस्से पर ब्लैक रूफ रेल्स और फेंडर पर सिग्नेचर Badge भी प्रदर्शित किया गया है | इसी के साथ-साथ सेवन कलर एंबिएंट लाइटिंग को भी इसमें शामिल किया गया  है |

Share With Friends....

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top