Skoda Kylaq Details:-
देखा जाए तो भारतीय बाजारों में सबसे केफायती और सबसे आरामदायक कारों में आने वाली कर अब बहुत जल्द लांच होने वाली है | हम बात कर रहे हैं, Skoda की Kylaq Car की | देखा जाए तो कई शहरों में इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसी के साथ-साथ कई शहरों में अभी इसकी बुकिंग होना बाकी है और इसी के साथ-साथ आने वाले समस्त प्रदेशों में जिले के शोरूम में आप रखी पाएंगे | जानकारी के लिए आपको बता दें कि 27 जनवरी 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है | देखा जाए तो यह स्कोडा कंपनी की सबसे पहली Car है | जो कि एसयूवी सेगमेंट में भी स्कोडा की यह पहली Car मानी जा रही है |

The name Kylaq is a riff of Kailash, the adobe of Shiva. Can this new SUV from the Czech carmaker Skoda, which has been in India for a quarter of a century, help turn its fortunes? Contributing Editor @kushanmitra explains in ThePrint #Dashboard https://t.co/Q2jMY5Epl0
— ThePrintIndia (@ThePrintIndia) January 25, 2025
अगर इसकी ऑनलाइन बुकिंग की बात करें तो 10000 से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग इसको मिल चुकी है | देखा जाए तो बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिन बाद यह पूरी तरह से बिक गई | अब इसके क्लासिक वेरिएंट की बुकिंग भी फिर से शुरू होने यहां पर वाली है | देखा जाए तो अभी इसकी बुकिंग पर रोक लगा दी गई थी क्योंकि देखा जाए तो 10 दिन में ही इसकी जो बुकिंग है वह बहुत ज्यादा लगभग 10000 यहां पर बुकिंग होने लगी | परंतु अब देखा जाए तो 27 जनवरी 2025 से इसकी दोबारा से बुकिंग यहां पर शुरू हो चुकी है |
देखा जाए तो इस Car को Five तारा की रेटिंग भी मिल चुकी है | देखा जाए तो मुख्य रूप से इस कर में सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है यही कारण है कि सेफ्टी में इसको पांच स्टार की रेटिंग मिल चुकी है | देखा जाए तो बड़े लोगों की सेफ्टी के लिए 32 में से 30 अंक इस Car को दिए गए हैं | वही देखा जाए तो बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 45 अंक दिए गए हैं | देखा जाए तो यह भारत की सबसे सस्ती कारों की श्रेणियां में है | अगर इसके प्राइस की बात करें तो कंपनी ने लगभग 8 लाख इसका एक्स शोरूम प्राइस रहा है | देखा जाए तो इस Car में काफी बदलाव किए गए हैं | और इसी के साथ 17 इंच के एलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं | इसका मुकाबला अन्य कारों से काफी जोरदार है |