Class 11th Physics Paper 2025 Mp Board:-
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से बहुत जल्द अब वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होने वाली है, टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 5 फरवरी से 22 फरवरी के बीच ली जाएगी | इस स्थिति में सिर्फ और सिर्फ देखा जाए तो अब विद्यार्थियों के पास इतना कम समय रह गया है कि सब कुछ पढ़ पाना काफी मुश्किल कार्य है | आखरी समय में अब देखा जाए तो सिर्फ और सिर्फ आपको अपनी परीक्षा में एकजुट हो जाना है | क्योंकि यदि आप इस समय आप बिल्कुल भी भ्रमित होते हैं तो यहां पर परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएंगे

जिन विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर है वह तो सब कुछ एक बार रिवीजन करके बेहतर से बेहतर परीक्षा मैं अंक अर्जित कर सकते हैं| परंतु ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक कुछ भी नहीं पड़ा है, और पेपर देने जा रहे हैं तो उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा खुशखबरी की खबरें क्योंकि अंतिम समय में उनकी परीक्षा की तैयारी को बहुत ही ज्यादा बेहतर बनाने के लिए और पास से ज्यादा अंक लाने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को आने वाले समय में मार्च के माह में होने वाला class 11th Physics Paper 2025 Mp Board की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं | यदि आप इस प्रपत्र को पूरी तरह को से तैयार कर लेते हैं तो निश्चित ही फिजिक्स विषय में बेहतर से बेहतर अंक ला पाएंगे |
फिजिक्स विषय के पेपर में 60+ अंक कैसे लाएं?
एमपी बोर्ड की तरफ से सही विद्यार्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि फिजिक्स विषय का पेपर 70 नंबर का आता है | पहले देखा जाए तो पुराने ब्लूप्रिंट के आधार पर कक्षा ग्यारहवीं फिजिक्स विषय का पेपर 75 अंक का आता था | और 25 अंक का प्रैक्टिकल हुआ करता था | पर अब class 11th Physics Paper 2025 Mp Board के अंकों को कम करके 70 कर दिया गया है | बाकी के बच्चे 30 नंबर मैं आपका प्रेक्टिकल रहने वाला है और इसी के साथ-साथ त्रैमासिक-अर्धवार्षिक के नंबर का आधार यहां पर जोड़ा जाने वाला है |
Subject | physics |
Paper Type | offline |
Exam Date | 3 Feb |
Last Date | 22 Feb |
Exam Time | 2 PM To 5 PM |
तो अगर आप भी कक्षा 11वीं फिजिक्स विषय के पेपर में 60 प्लस अंक लाना चाहते हैं तो नीचे दिए महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान पूर्वक अगर आप पढ़ते हैं तो आप ऐसा आसानी से कर पाएंगे :-
- फिजिक्स विज्ञान की श्रेणी में आने वाला एक महत्वपूर्ण विषय है अगर इसमें एक बात का विशेष तौर पर ध्यान रखते हैं कि आपकी बोर्ड कॉपी मैं अगर आप प्रश्न का उत्तर बिंदु के अनुसार देते हैं तो और प्रश्न के उत्तर के साथ आप आवश्यकता के अनुसार चित्र भी प्रदर्शित करते हैं तो निश्चित ही ऐसा करने पर आप फिजिक्स विषय के पेपर में अच्छे नंबर ला पाएंगे |
- जितना ज्यादा हो सके प्रश्न का उत्तर सरल भाषा में देने की कोशिश करें जिससे कॉपी जांच करता को आपका जो प्रश्न का उत्तर है वह ठीक तरह से समझ में आए अगर सरल भाषा और स्पष्ट रूप से प्रश्न का उत्तर आप देते हैं तो प्रश्न के उत्तर में पूरे नंबर मिलने की संभावना रहती है |
- जितना हो सके तो प्रश्न का उत्तर लिखते समय आप पेंसिल से हेडिंग को अंडरलाइन भी कर सकते हैं, जिससे प्रश्न का उत्तर काफी ज्यादा सुंदर लगता है |
- जानकारी के लिए विद्यार्थी को सलाह के तौर पर कहना चाहेंगे कि पहले आप उन्हीं प्रश्नों के उत्तर को लिखे जो प्रश्न आपको पहले समझ में आ रहे हैं ,आखिर में फिर आप उन प्रश्नों पर प्रयास कर सकते हैं जो आपको याद नहीं है, या फिर बिल्कुल नहीं आ रहे हैं |
- प्रश्न का उत्तर लिखते समय हैंडराइटिंग का आपको विशेष तौर पर ध्यान रखना है यदि आपकी राइटिंग थोड़ी भी बिगड़ जाती है, ओवरराइटिंग या फिर ज्यादा ही कुछ कांटा पीटी हो जाती है तो इस स्थिति में अगर प्रश्न का उत्तर आपने सही भी लिखा होगा तो उसमें जांच करता आपके नंबर कम कर देगा|
- अगर प्रश्न का उत्तर आपको बिल्कुल भी नहीं आ रहा है तो उस प्रश्न का उत्तर आपको अवश्य ही लिखना है ऐसा नहीं कि उसे आप छोड़ दें | आप पहले प्रश्न को बिल्कुल ध्यान पूर्वक पड़े , प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद जो प्रश्न का उत्तर आपको याद है अगर वह प्रश्न उससे कुछ हद तक संबंधित है, तो उसके कुछ हद तक उत्तर को उस प्रश्न के उत्तर में आप लिख सकते हैं |
Physics के पेपर की पीडीएफ फाइल कैसे डाउनलोड करें :-
अगर आप भी कक्षा 11th फिजिक्स विषय के पेपर की पीडीएफ फाइल अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा आर्टिकल के माध्यम से नीचे बताई गई लिंक पर बिल्कुल ध्यान पूर्वक आपको क्लिक करना होगा तो जैसे ही आप दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप लिंक पर क्लिक करते ही सीधा एक बार में पीडीएफ फाइल आप डाउनलोड कर लेंगे :-
जैसे ही आप लिंक फर्स्ट या लिंक सेकंड पर क्लिक करते हैं तो आपको एक वेबसाइट दिखेगी तो इस वेबसाइट पर आपको डाउनलोड लिंक दिखेगी तो जैसी आप क्लिक करेंगे तो आपकी पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने लग जाएगी | परंतु इसके बाद जब भी आपका class 11th Physics Paper 2025 Mp Board आयोजित होगा तो उसके एक-दो दिन पहले इस लिंक पर आपको उस पेपर की पीडीएफ मिल जाएगी |
अगर आप अन्य विषय के पेपर की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ऐसा आप कर सकते हैं :-
class 11th english paper 2025
class 11th physics paper 2025
class 11th chemistry paper 2025
class 11th maths paper 2025
class 11th biology paper 2025
class 11h geography paper 2025
class 11th history paper 2025
Bhugol ka paper class 11 ka varshik vala 2025
Mp board paper bhugol ka class 11 ka varshik vala