Class 5th-8th Result Today News:-

मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ 24 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच कक्षा पांचवी आठवीं वालों की बोर्ड की परीक्षा राज्य शिक्षा बोर्ड की तरफ से ली गई थी | अनुमानित तौर पर लाखों विद्यार्थियों ने यहां पर इस परीक्षा में बढ़-चढ़कर भाग लिया था | जिसमें कई विद्यार्थी तो नियमित थे और कई विद्यार्थी अनियमित रूप से परीक्षा दी थी | परीक्षा समाप्त होते ही विद्यार्थियों के मन में बहुत सारे सवाल आने लगी की, हमारा जो रिजल्ट है वह इस बार का कैसा रहने वाला है ? विद्यार्थी अपने अध्यापक को प्रश्न पत्र हल करके भी बता रहे हैं कि हमने ऐसा कर है | परंतु इसके बावजूद भी अध्यापक जो बोर्ड की कॉपी चेक उस विद्यार्थी करेगा, उसके नजरिए में अगर वह सही होता है तो वह नंबर देगा | इसी तर्ज पर आधारित अगर विद्यार्थी का हर एक प्रश्न कॉपी में एकदम सही सटीक होता है तो साथ ही साथ मुख्य रूप से अगर प्रश्न का उत्तर उसने अपने मन से बना कर भी लिखा है, तो पास की श्रेणी में आने वाला है | ठीक इसी के साथ-साथ वह विद्यार्थी अगर बोर्ड की कॉपी मैं दिए गए स्पेस में जो उत्तर लिखकर आया है | वह एकदम सरासर प्रश्न से संबंधित नहीं है, प्रश्न के बिल्कुल आउट ऑफ है तो साथ ही साथ उसे स्थान पर कुछ लिखा ही नहीं है, तो इन सभी को देखते हुए शिक्षक उस स्थान पर उसे एक भी अंक नहीं देगा | परंतु अगर शुरुआत के प्रश्न सही है, बात के प्रश्न मन से बनाकर कुछ हद तक आउट ऑफ भी है तो तो कॉपी चेक करते समय संभावना रहती है कि अध्यापक उस प्रश्न पर भी नंबर दे दे |
किस दिन जारी किया जाएगा पांचवी-आठवीं का रिजल्ट ?
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से पांचवी आठवीं का रिजल्ट जारी होने में लगभग एक से डेढ़ महीने का समय लग जाता है | अधिकांश केस में देखा गया है कि डेढ़ महीने होते ही रिजल्ट जारी हो जाया करता है | बोर्ड की तरफ से देखा जाए तो 24 फरवरी से लेकर 5 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा ली गई थी | तो मानकर चले की 5 मार्च से लेकर लगभग मार्च के अंतिम दिन तक आपका जो कार्य रहने वाला है वह कॉपी जांच से संबंधित रहेगा | इसके बाद आगे का जो कार्य रहने वाला है, वह समस्त विद्यार्थियों के जितने भी नंबर हैं उनको कंप्यूटर पर चढ़ाने का रहने वाला है जिसमें मुश्किल से 2 से 3 दिन का समय लग जाता है | ऐसे में यह मानकर चले की अप्रैल के प्रथम सप्ताह के बाद तक कॉपी जांच कर ली जाएगी | इसके बाद तीन से चार दिन का जो समय रहेगा वह समय आपका समस्त विद्यार्थियों की कॉफी के नंबरों को कंप्यूटर पर चढ़ने का रहेगा | तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए मानकर चल सकते हैं कि 14 से 18 अप्रैल के बीच राज्य शिक्षा बोर्ड की तरफ से पांचवी और आठवीं का रिजल्ट जारी हो जाए |
जिस भी दिन आपका बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जाएगा उसे आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देख पाएंगे:-