Mp Board 10th Result Date 2025 : रिजल्ट की तिथि हुई कंफर्म.

Class 10th result link 2025,
class 10th result date 2025 mp board

class 10th result date 2025 mp board:-

भोपाल : बोर्ड की तरफ से देखा जाए तो 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा है, वह निर्धारित की गई है | इसी निर्धारित समय को देखते हुए परीक्षा का जो समय है, वह सुबह 9:00 से लेकर दोपहर का 12:00 का रखा गया है | अब विद्यार्थियों को आने वाले समय में अपने मेहनत से जो परीक्षा दी है उसके परिणाम का इंतजार हैं | क्योंकि सभी विद्यार्थियों की मानसिकता रहती है कि जैसे ही हमारा परीक्षा समाप्त हो तो हमारा रिजल्ट भी बेहतर से बेहतर आए और हम आगे अध्ययन अपना कर सके| ठीक इसी बीच कुछ विद्यार्थी की मानसिकता ऐसी रहती है कि हमारा पेपर क्या अच्छा गया होगा कि नहीं उन्हें डर सा बना रहता है | तो आज के खबर के माध्यम से समस्त विद्यार्थी चिंता मुक्त होने वाले हैं, क्योंकि परीक्षा के रिजल्ट की तिथि को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को यह जानना जरूरी है कि जो रिजल्ट है वह किस प्रकार से तैयार किया जाता है | अगर इसकी बात करें तो सबसे पहले समस्त विद्यार्थियों की कॉपी जो है वह चेक की जाती है | इसके बाद आएगी जो प्रक्रिया रहती है वह समस्त विद्यार्थियों के नंबरों को कंप्यूटर पर चढ़ाने की रहती है | अनुमानित तौर पर अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक या फिर अप्रैल के बाद में के May के माह में मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं वालों का रिजल्ट घोषित कर दे | जैसा की बोर्ड की तरफ से देखा जाए तो कक्षा दसवीं वालों का कॉपी जांच करने में लगभग 1 महीने का समय लगता है | बाकी का जो 5 से 10 दिन का समय जो रहता है, उसमें विद्यार्थियों के अंको को चढ़ाया जाता है | तो लगभग डेढ़ महीने का समय लगता है संपूर्ण रिजल्ट तैयार करने में तो ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि जो रिजल्ट है वह अप्रैल के अंतिम सप्ताह या फिर मैं के प्रथम सप्ताह तक जारी हो जाए |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यहां देख सकेंगे विद्यार्थी अपना रिजल्ट:-

मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से जिस भी दिन कक्षा 10वीं वालों का रिजल्ट जारी किया जाएगा तो उसके एक दिन पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स और पत्रिकाओं के माध्यम से लिखित खबर द्वारा confirm करके बता दिया जाएगा, की इस तारीख को कक्षा 10वीं वालों का रिजल्ट जारी कर दिया जाना है | तभी एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट (mpbse.nic.in) पर एकदम से अपडेट करके कक्षा दसवीं के रिजल्ट की लिंक वहां पर एक्टिवेट कर दी जाएगी | इसके बाद निर्धारित समय पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालते ही जो विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखना चाहता है, वह अपना रिजल्ट देख पाएगा |

इसके अलावा जो भी विद्यार्थी अपना कक्षा दसवीं का रिजल्ट चेक करना चाहता है तो नीचे प्रदर्शित डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी वह अपना रिजल्ट देख सकता है 📌📌📌

🔗Result Link🔗

Share With Friends....
Scroll to Top
× 👉👉
mp board class 12th result direct link Mp Board 10th 12th Result Direct Link 2025